इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी, नोएडा से 14 जालसाज गिरफ्तार, कम्पयूटर, वाईफाई और हैडफोन किए बरामद

Noida Crime: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. इंश्योरेंस पोलिसी देकर ठगने वालों को किया गिरफ्तार.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

17 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 17 2023 5:00 PM)

follow google news

Noida Crime Police: नोएडा पुलिस ने यूएसए के लोगो को इंश्योरेंस का झासा देकर ठगी करने वाले 14 लोग गिरफ्तार. साथ ही 7 कम्प्यूटर डेस्कटाँप सैट, एक वाईफाई राउटर , एक इन्टरनेट स्विच बोर्ड , 1 लैपटाँप डेल कम्पनी, चार्जर, 7 हैडफोन,  सूची कालिंग नेम छायाप्रति कुल 5 वर्क, स्क्रीप्ट छायाप्रति कुल 7 वर्क, रिज्यूम छायाप्रति कुल 3 वर्क, सूची छायाप्रति क्लाइन्ट कुल 4 वर्क, सूची डायलर नम्बर लिस्ट छायाप्रति कुल 3 वर्क, डायलर स्क्रीनशांट छायाप्रति कुल 2 वर्क, कम्पैन लिस्ट छायाप्रति कुल 1 वर्क, कम्पनी पेपर छायाप्रति  कुल 7 वर्क बरामद कर लिए गए है.

6 महीने से कर रहे थे ठगी

पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस इस गैंग तक पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक, यह गैंग यूएसए के भोले भाले लोगों को इंटरनेट के माध्यम से कॉल करके हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 14 लोगों को बी-43 सेक्टर -2 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गैंग डायलर के माध्यम से स्क्रीप्ट को देखकर इन्टरनेट कॉँल करते है और कॉल करते समय अपने नाम बदल लेते है और हेल्थ इन्शोरेन्स पालिसी के बारे मे बताते है और यदि वह व्यक्ति तैयार हो जाता है तो उस कॉल को  HARVARD BUSINESS SERVICES INC कम्पनी को ट्रान्सफर कर देते है जिसके एवज मे इनको 30 से 35 डालर प्रति व्यक्ति मिलता है. इनके द्वारा यह काम बिना किसी अनुमति व लाइसेन्स से किया जा रहा था. 

गैंग के 14 लोगों के नाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले छह महीने से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान निखिल यशवाल (30), अंकुश गुप्ता(19), ओरको सैन(36), दीपांशू चौहान (19), नितिन सिंह (19), हर्ष सिंह(21), अंकित कुमार (19), रिषभ गुप्ता (20), गोरव सिंह (22), निशान्त कुमार(19), कुलदीप मिश्रा (24), कमरान फरीदी (19), ताजीम अली (20) है.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी है।

    follow google newsfollow whatsapp