नोएडा : ट्रक के केबिन से निकले अजगर को पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक के केबिन से भारी भरकम अजगर के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को काबू में किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया।

Noida Python Viral Video

Noida Python Viral Video

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 2:30 PM)

follow google news

Noida Python Viral Video : ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक के केबिन से भारी भरकम अजगर के निकलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को काबू में किया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अजगर को देखकर ट्रक के चालक और परिचालक डरकर वाहन से कूद कर भाग गए।

बीटा-दो के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को किसी तरह से ट्रक के केबिन से बाहर निकाला। केबिन से निकलते ही अजगर सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में जा घुसा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp