नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
निठारी की खूनी कोठी पर पीड़ित ने बरसाए पत्थर, बोले टूट गया दिल पर पहाड़
Nithari Case : निठारी की खूनी कोठी पर पीड़ित ने बरसाए पत्थर, जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
निठारी की खूनी कोठी पर पीड़ित ने बरसाए पत्थर, जानिए पूरा मामला.
16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 2:55 PM)
Noida Nithari Kand : निठारी कांड के दो दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगाए जाने से मरने वाले बच्चों के पीड़ित परिवार काफी गुस्से में हैं. पीड़ित न्याय के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. पीड़ित के परिजनों जैसे जानकारी हुई वो D5 कोठी पहुंच रहे हैं. रामकिशन निठारी में बने पानी की टंकी के पास रहते है. 2006 में रामकिशन का साढ़े तीन साल का बेटा गायब हो गया था. जब निठारी कांड का खुलासा हुआ और शवों को बरामद किया गया तब पुलिस को साढ़े तीन साल के हर्ष के कपड़े और चप्पल पुलिस ने बरामद किए थे. हर्ष के पिता रामकिशन को जैसे ही कोर्ट के फैसले की जानकारी मिली वो भी D 5 कोठी पहुंचे. बेबस और नाराज पिता आंखों में आंसू लिए कोठी पर एकाएक पत्थर बरसाने लगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT