नोएडा में टीचर ने काट दिेए छात्रों के बाल, स्कूल से किया गया बर्खास्त

UP News: नोएडा के एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका को लगभग 12 छात्रों के माता-पिता के विरोध पर बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उसने उनके बच्चों के बाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत काट दिए थे.

Social Media

Social Media

08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 7:45 AM)

follow google news

UP News: नोएडा (noida) के एक निजी स्कूल की एक टीचर को लगभग 12 छात्रों के माता-पिता के विरोध पर बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उसने उनके बच्चों के बाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत काट दिए थे। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। यह घटना बुधवार को सेक्टर 168 स्थित स्कूल में हुई जिसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Noida News: अतिरिक्त डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ‘‘आज पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया और स्थानीय एक्सप्रेस-वे पुलिस थाने के अधिकारी मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शांति इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन और करीब 12 छात्रों के अभिभावकों ने मामले पर बातचीत की। इसके बाद स्कूल ने शिक्षिका की सेवाओं को तुरंत समाप्त करने का फैसला किया।’’ शिक्षिका के इस कृत्य के पीछे के कारण के बारे में, अवस्थी ने कहा, ‘‘वह स्कूल की अनुशासन प्रभारी थीं और कई दिनों से वह छात्रों से अपने बाल कटवाने के लिए कह रही थीं, लेकिन उनके कहने का कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए, शिक्षिका ने उन्हें अनुशासित करने के लिए खुद ही उनके बाल काट दिए।’’

PTI

    follow google newsfollow whatsapp