Noida : 90 लाख का कर्ज, वीडियो बना कारोबारी ने किया सुसाइड, कर दिया बड़ा खुलासा

Noida News : कर्ज में प्रताड़ना से परेशान व्यपारी ने किया सुसाइड. मौत से पहले बनाया. बताया पूरा सच

Noida : सांकेतिक फोटो

Noida : सांकेतिक फोटो

04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 2:25 PM)

follow google news

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक व्यपारी का सुसाइड का मामला सामने आया है. वहीं मृतक व्यापारी के सुसाइड से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उस वीडियो में उसने दूसरे कारोबारी को मौत का जिम्मेदार बताया है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना बीटा 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

मौत के बाद फोन जांच में मिला था वीडियो 

Noida Suicide News : जानकारी के मुताबिक, थाना बीटा 2 क्षेत्र के गामा 1 में रहने वाले व्यापारी जगवीर राठी का शव पार्क में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच मे पुलिस ने पूरा मामला गृहकलेश का बताया था. वहीं मृतक के परिजन शव को लेकर हरियाणा अपने होमटाउन चले गए. जब परिजन वापस लौटे और मृतक का मोबाइल खंगाला तो उन्हें एक वीडियो मिला. जिसमें मृतक से सुसाइड से पहले पार्क में ही बनाया था. जिसमें मृतक ने कहा था कि पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला की प्रताड़ना के कारण वो आत्महत्या को मजबूर है.  

मृतक के परिजनों के मुताबिक, मृतक व्यपारी जगवीर राठी पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला से पाइप ख़रीदकर दूसरे राज्यों में बेचता था. शुरुआत में अच्छी क्वालिटी का पाइप महेश सिंगल ने दिए थे. लेकिन बाद में खराब क्वालिटी का पाइप देना शुरू कर दिया. जिस कारण मृतक जगवीर के बहुत पैसे फंस गए. वही पाइप फैक्टरी मालिक महेश सिंगला का पैसा भी जगवीर के ऊपर बकाया हो गया. परिजनों के मुताबिक, 90 लाख के बकाया में से 80 लाख जगवीर ने चुका दिया था. लेकिन उसके बाद भी महेश बार बार जगवीर को धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर जगवीर ने सुसाइड कर लिया. मृतक जगवीर के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp