Vivek Bindra : क्या शादी के अगले दिन ही विवेक बिंद्रा ने बीवी को पीटा था, क्या-क्या है FIR में और उसका पूरा सच, जानें

You Tuber Vivek Bindra FIR : विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका को पीटा. यानिका के भाई ने नोएडा में कराई FIR. 7 दिसंबर को पिटाई. 14 दिसंबर को FIR.

Noida FIR Against Vivek Bindra : क्या है विवेक बिंद्रा का पूरा मामला

Noida FIR Against Vivek Bindra : क्या है विवेक बिंद्रा का पूरा मामला

24 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 24 2023 6:06 PM)

follow google news

Vivek Bindra News : मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी से मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट की ये घटना शादी के एक दिन बाद ही हो गई. असल में नोएडा पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार तो ऐसा ही लगता है कि 6 दिसंबर को शादी हुई और अगले दिन यानी 7 दिसंबर को मारपीट की ये घटना हुई. अब विवेक बिंद्रा से पूछताछ की तैयारी में है. विवेक बिंद्रा पर पत्नी यानिका से मारपीट की घटना को लेकर आखिर पुलिस में क्या रिपोर्ट दर्ज हुई है. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं. क्या है मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा द्वारा पत्नी यानिका से की गई मारपीट की घटना.

6 दिसंबर को शादी, 7 दिसंबर को पिटाई, पर सच कुछ और है..

vivek bindra wife : विवेक बिंद्रा के खिलाफ दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-126 थाने में 14 दिसंबर को ये एफआईआर दर्ज हुई. इसे विवेक बिंद्रा की दूसरी पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने दर्ज कराया. वैभव और यानिका का परिवार गाजियाबाद में रहता है. इनकी शिकायत के अनुसार, विवेक बिंद्रा और यानिका की शादी 6 दिसंबर 2023 को ही हुई. ये शादी ललित मानगर होटल में हुई थी. विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर-94 सुरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहते हैं. शादी के बाद दोनों यहीं पर रहने आए. 

मारपीट की ये घटना शादी के अगले दिन यानी 7 दिसंबर की ही है. वैभव का आरोप है कि मेरे जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. उसी दौरान मेरी बहन यानिका बीच बचाव करने पहुंच गई थी. बस इसी बात से जीजा विवेक बिंद्रा को गुस्सा आ गया. इसके बाद जीजा ने मेरी बहन को कमरे में बंद करके पहले खूब गाली दी. इसके बाद खूब मारपीट भी की. विवेक बिंद्रा ने इतनी बुरी तरह से पिटाई की जिससे यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं. कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है. बाल भी खूब नोचे. सिर पर घाव लगने से चक्कर भी आ रहे हैं. फिलहाल उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

लेकिन शादी के अगले दिन पिटाई वाली घटना को लेकर नोएडा पुलिस ने कुछ अलग जानकारी दी है. इस बारे में ADCP नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि असल में एफआईआर में वादी की तरफ से शादी की तारीख को लेकर गलत जानकारी लिख दी गई है. क्योंकि शादी 6 नवंबर 2023 को हुई थी. और घटना 7 दिसंबर की है. यानी शादी के करीब एक महीने बाद ये घटना हुई है. 

vivek bindra and his Wife

कौन है विवेक बिंद्रा

who is vivek bindra? विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (Bada Business Private Limited) के सीईओ और संस्थापक हैं. विवेक बिंद्रा लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के टिप्स सिखाते हैं. पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा की एक और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ जुबानी जंग चल रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. विवेक बिंद्रा फेमस यूट्यूबर भी हैं. 

FIR Against Vivek Bindra 

विवेक बिंद्रा पर किन धाराओं में है FIR दर्ज

FIR Against Vivek Bindra : विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में 14 दिसंबर को एफआईआर दर्ज हुई. घटना 7 दिसंबर को ही हुई थी. लेकिन घटना के 6 दिन बाद जब थाने में एफआईआर हुई तब मामला सुर्खियों में आया. पुलिस ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 504 (गाली गलौज)समेत 427 और धारा-325 के तहत मामला दर्ज किया है. 

विवेक बिंद्रा पर क्या कहा नोएडा पुलिस ने

Noida Police on Vivek Bindra :  विवेक बिंद्रा को लेकर नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र ने कहा है कि सेक्टर 126 थाने में एफआईआर हुई है. आरोपी विवेक बिंद्रा से जल्द पूछताछ की जाएगी. इसके लिए पुलिस की टीम सबूतों की तलाश में जुटी है. जांच अधिकारी इसमें जल्द ही आरोपी से बयान भी लेंगे.

विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी का वायरल हो रहा फोटो

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से क्या है विवाद?

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने हाल ही में अपने चैनल पर बिग स्कैम एक्सपोज़ नाम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दो छात्रों ने दावा किया था कि उन्हें बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड ने धोखा दिया है. इस वीडियो के कुछ दिन बाद विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें दूसरी पार्टी के बारे में भी पूछना चाहिए था.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp