NOIDA: दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का कहर कुछ इस कदर है कि सभी परेशान हो चुके हैं. लोग रात-दिन घरों में AC और कूलर चला रहे. इस भयंकर गर्मी के बीच आग लगने की खबरें भी लगातार आ रही हैं. ऐसा ही एक वाकया नोएडा के SECTOR 100 की LOTOUS BOULEVARD सोसाइटी के फ्लैट में हुआ. इस सोसाइटी की 12वीं मंजिल के एक फ्लैट में AC फट जाने की वजह से आग लग गई. ये आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक देखी गईं. फ्लैट से निकलने वाले धुंए के गुबार को देखकर सोसाइटी के लोग घबरा गए और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के फ्लैटों में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर नीचे भागे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वही सोसाइटी है जहां कुछ दिनों पहले BHEL कंपनी की DEPUTY MANAGER शिल्पा गौतम की लाश मिली थी.
Noida की इस सोसाइटी में 12वीं मंजिल पर AC फटने से लगी आग, यूं बचें ऐसे हादसों से..
NOIDA FIRE: नोएडा SECTOR 100 की LOTOUS BOULEVARD सोसाइटी में बारहवीं मंजिल पर AC में ब्लास्ट होने से कई फ्लैट्स में आग लग गई. लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. मगर शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
ADVERTISEMENT
• 12:41 PM • 30 May 2024
ADVERTISEMENT
कैसे लगी आग?
गर्मी से बचने के लिए लोग रात दिन AC चला रहे हैं. लगातार AC चलने की वजह से AC का कंप्रेसर फट गया और ये हादसा हो गया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझा ली. गनीमत ये रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जांच में ये बात भी सामने आई कि AC की वायरिंग भी ठीक तरह से नहीं की गई थी. शुक्र ये है कि इस घटना में न तो किसी की जान गई और न ही कोई घायल हुआ.
AC चलाते वक्त बरतें ये सावधानी
गर्मी शुरू होते ही सबसे पहले एसी और कूलर की सर्विसिंग जरूर कराएं. लगातार बिना रुके AC और कूलर नहीं चलाना चाहिए. बीच-बीच में उसे बंद कर ठंडा होने का मौका दें. लगातार चलने से AC ओवरहीट होगा और फिर उसका COMPRESSOR फट सकता है. बेहतर होगा अगर AC का TEMPERATURE 24 डिग्री या उससे ज्यादा रखें. रिमोट से बंद करने के साथ ही MCB और MAIN SWITCH से भी AC ऑफ करना न भूलें. इसके अलावा AC की वायरिंग में ISI मार्क वाले वायर जरूर इस्तेमाल करें.
ADVERTISEMENT