Noida: चचेरे भाई से था बीवी का अफेयर, आपत्तिजनक हालत में पति ने पकड़ा फिर कर डाली साले की हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के चचेरे भाई की हत्या कर दी

Crime Tak

Crime Tak

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 3:55 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के चचेरे भाई की हत्या कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का उसके चचेरे भाई के साथ अफेयर है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जनवरी को पुलिस को इकोटेक 3 के पास एक शव मिला था. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार अजयपाल के रूप में हुई है. उनके गले पर चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कठेरिया ने कहा, 'जांच के बाद पुलिस ने विपिन कुमार के बहनोई जॉनी सिंह और उनके दोस्त श्यामवीर बंजारा को हिरासत में लिया, जो दोनों नोएडा में एक ही निजी कंपनी में काम करते हैं. पूछताछ के दौरान बुलंदशहर जिले के रहने वाले जॉनी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और साले का अफेयर चल रहा है, जिसके चलते पहले भी उनके बीच झगड़े होते थे. इसी वजह से उसने श्यामवीर की मदद से विपिन कुमार की हत्या कर दी.

जब पुलिस ने उनसे पूछा कि तुम लोगों ने हत्या कैसे की? इस पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब पीने के बहाने विपिन को घर पर बुलाया था. फिर जब उसे नशा होने लगा तो दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर विपिन की हत्या कर दी. फिर शव को उनके किराए के मकान से दूर ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़ित विपिन कुमार अजयपाल जॉनी सिंह की पत्नी का चचेरा भाई था. शुक्ला ने कहा, 'इस जोड़े की शादी एक साल पहले हुई थी और जॉनी ने दावा किया था कि उसने पहले भी एक से ज्यादा बार अजयपाल और उसकी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा था.'

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,000 रुपये नकद और विपिन का एक मोबाइल फोन बरामद किया है. एसीपी ने कहा कि आरोपियों को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    follow google newsfollow whatsapp