दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में पढ़ने वाले लुहार्ली टोल प्लाजा का है जहां गाड़ी सवार आधा दर्जन करीब दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर इसलिए मारपीट की क्योंकि उनसे गाड़ी रोककर टोल मांगा मांगा गया। इस बात पर गुस्सा ही दबंगों ने टोल कर्मियों सहित टोल मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की। पूरी घटना तीसरी आंख में कैद भी हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई में जुट गई।
Noida Crime: टोल नाके पर दबंगों ने जमकर की मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
Noida Hungama CCTV: दबंगों ने टोल कर्मियों सहित टोल मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की, पूरी घटना तीसरी आंख में कैद भी हो गई।
ADVERTISEMENT
टोल बूथ पर हंगामा
06 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा गाड़ी टोल बैरी गेट के पास रूकती है, और उनसे टोल वसूलने के लिए बात होती है, इसके बाद गाड़ी 5 से 6 दबंग उतरते हैं और टोल कर्मियों के साथ कहासुनी होती है । जिसके बाद दबंगों द्वारा टोल कर्मियों टोल मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की जाती है। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद दबंग बिना किसी खौफ के आगे लगे बैरिकेट्स को तोड़ते हुए अपनी गाड़ी लेकर चले जाते हैं।
ADVERTISEMENT
इस मामले पर जानकारी देते हुए लुहार्ली टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा पर एक गाड़ी आई जिससे महिला टोल कर्मचारी ने आईडी मांगी और पैसे मांगे जिसके बाद दबंगों ने महिला टोल कर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और साथ ही टोल मैनेजर और उनके साथ जमकर मारपीट भी की गई ऐसे वाक्य यहां पर आए दिन होते रहते हैं जिसकी शिकायत वह पुलिस को दे चुके हैं लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
ADVERTISEMENT