नीतीश कटारा हत्याकांड का आरोपी विकास यादव जेल से रिहाई चाहता है!

Nitish Katara Case : करीब 22 साल पहले 2002 में हुए बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा काट रहे विकास यादव ने रिहाई की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है।

Nitish Katara Case

Nitish Katara Case

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 1:10 PM)

follow google news

Nitish Katara Case : करीब 22 साल पहले 2002 में हुए बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा काट रहे विकास यादव ने रिहाई की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को तीन जजों की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए भेजा दिया है। यूपी सरकार, दिल्ली सरकार और नीतीश की पीड़ित मां नीलम कटारा के वकील ने विकास यादव की याचिका का विरोध किया है। विरोध करते हुए वकील ने कहा है कि अनुच्छेद 32 के तहत विकास यादव याचिका दाखिल नहीं कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को इसी मुद्दे पर होगी कि सजायाफ्ता कैदी सीधे सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है क्या? दरअसल विकास यादव ने सजा पूरी होने से पहले रिहाई की मांग की है। जेल में सजा काटते हुए विकास यादव को 22 साल हो गए हैं।

नीतीश कटारा हत्‍याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने ही विकास यादव को 25 साल की सजा सुनाई थी, जबकि विकास यादव को निचली अदालत और हाईकोर्ट से उम्रकैद की सजा मिली थी। लेक‍िन सुप्रीम कोर्ट ने उसको 25 साल सजा सुनाई थी ज‍िसमें से वो अब 22 साल पूरे कर चुका है।

    follow google newsfollow whatsapp