अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Nikki Yadav Murder Case: 'अगर तुमने दूसरी शादी की तो मैं सबकुछ बता दूंगी'
Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड मामले के आरोपियों की सोमवार को दिल्ली के द्वारका कोर्ट में पेशी होगी। इस मामले में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
ADVERTISEMENT
Nikki Yadav Murder Case
20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
Nikki Yadav Murder Case: निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक साहिल के पिता साहिल की दूसरी शादी करवाना चाहते थे। निक्की को पता चला तो उसने साहिल को कहा था अगर तुमने दूसरी शादी की तो मैं उस लड़की को सब बता दूंगी। जांच में ये बात सामने आई है।
ADVERTISEMENT
उधर, निक्की यादव हत्याकांड मामले के आरोपियों की सोमवार को दिल्ली के द्वारका कोर्ट में पेशी होगी। इस मामले में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी से पहले आरोपी साहिल गहलोत और दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल और साहिल के रिश्तेदार नवीन का मेडिकल करवाया गया। दिल्ली पुलिस ने रघुवीर नगर स्थित गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। साहिल गहलोत समेत गिरफ्तार 6 आरोपियों में से किसी को भी हत्या का पछतावा नहीं है।
इस दौरान जब मीडिया ने साहिल गहलोत और नवीन से सवाल किया कि तुमने वारदात को क्यों अंजाम दिया? इस पर वो खामोश रहा।
सूत्रों के मुताबिक साहिल के पिता वीरेंद्र ने साहिल को कहा था कि निक्की का कुछ इलाज करो वरना ये सब जगह बवाल कर देगी। इस साजिश में सभी शामिल थे। कुल छह आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
ADVERTISEMENT