Nikki Murder Case: निक्की और साहिल की शादी की तस्वीरें आईं सामने, मंदिर के पुजारी ने कही ये बात

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित निक्की मर्डर केस में अब एक और नया खुलासा हुआ है.

Crime News

Crime News

18 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित निक्की मर्डर केस में अब एक और नया खुलासा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के जिस आर्यसमाज मंदिर में साल 2020 में निक्की और साहिल ने शादी की थी, उसकी तस्वीरें सामने आई हैं। जयमल की दोनों की फोटो सामने आई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि साहिल गहलोत (Sahil gehlot) और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और ये बात साहिल के परिवार को मालूम था, लेकिन साहिल के परिवार को ये शादी मंजूर नहीं थी. इसके बाद साहिल की शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी और निक्की यादव की हत्या की साजिश रची गई जिसमें साहिल का परिवार भी शामिल था. दिल्ली पुलिस ने इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद साहिल के पिता सहित और पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी निक्की की हत्या की साजिश रचने में शामिल थे.

साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर में शादी कर ली थी और साथ रह रहे थे. साहिल गहलोत ने कथित तौर पर 10 फरवरी को दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट की पार्किंग में अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में अपने गांव मित्रांव से 40 किमी से अधिक की दूरी तय कर निक्की के शव को लेकर अपने एक ढाबे में रखा था और फिर उसने उसी शाम दूसरी युवती से शादी कर ली थी. मर्डर और फिर शादी का पूरा प्लॉट साहिल के परिवार ने बनाया था. इसी के तहत शादी के बाद साहिल देर रात अपने ढाबे में लौटा था और फिर निक्की के शव को फ्रिज में रखा था.

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया और कहा कि सचिन गहलोत का परिवार जानता था कि साहिल और निक्की यादव ने शादी कर ली है और दोनों शादीशुदा थे, साथ रहते थे। परिवार के लोगों की मदद से साहिल ने निक्की की हत्या की साजिश रची थी। साहिल का पूरा परिवार और दोस्त हत्या की सबूतों से छेड़छाड़ में साहिल की मदद कर रहे थे.

विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके दो चचेरे भाई, आशीष कुमार- नवीन, दो दोस्त, लोकेश सिंह और अमर सिंह को भी पूरी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विशेष आयुक्त के अनुसार, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, साहिल गहलोत ने जांचकर्ताओं को बताया कि निक्की यादव और उसकी शादी 1 अक्टूबर, 2020 को हुई थी लेकिन वह अब औपचारिक समारोह में उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. जब उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया, तो पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर निक्की यादव को खत्म करने की योजना बनाई.


 

    follow google newsfollow whatsapp