खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा भिडे़, ये कहा PM जस्टिन ट्रूडो

Nijjar Khalistan Terrorist Update: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों पर भारत ने कड़ा एतराज किया है।

 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और आतंकी निज्जर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और आतंकी निज्जर

19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 9:42 AM)

follow google news

Nijjar Khalistan Terrorist Update : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों पर भारत ने कड़ा एतराज किया है। सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है। 


उन्होंने ये भी कहा कि जी 20 के दौरान पीएम मोदी के सामने भी ये मसला उठाया था। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी व्यक्त की है। एक बयान में कहा कि निज्जर की हत्या से भारत को जोड़ना आधारहीन है। कनाडा में खालिस्तानियों को शह मिल रही है। ये भारत विरोधी तत्व भारत की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं लेकिन कनाडा लंबे वक्त से इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है। निज्जर की 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

कैसे हुई थी निज्जर की हत्या?
 

निज्जर को भारत खालिस्तानी आतंकी कहता है। वो 90 के दशक से सक्रिया है। जून 2023 में कनाडा के Surrey में निज्जर की हत्या हुई थी। निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp