NIA Raid: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने एक बार फिर गैंग्स्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में गैंग्स्टरों (Gangsters) के खिलाफ छापेमारी की।
NIA Raid: गैंग्स्टरों के खिलाफ मुहिम तेज़, दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में जांच एजेंसी का छापा
NIA Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने गैंग्स्टरों की कमर तोड़ने के इरादे से एक बार फिर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मंगलवार की सुबह ये छापेमारी शुरू हुई
ADVERTISEMENT
18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगातार गैंग्स्टरों और ड्रग तस्करों के खिलाफ जानकारी मिल रही है जिस पर शिकंजा कसने के लिए NIA ने कमर कस ली है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सिर्फ भारत की हद तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी छुपे बैठे आतंकियों के साथ साथ गैंग्स्टरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। और इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है।
बीते कुछ अरसे के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में गैंग्स्टरों के खिलाफ मुहिम चला रखी है।
NIA Raid: पिछले ही महीने पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे।
ये कार्रवाई ज़्यादातर उन गैंग्स्टरों को ठिकानों पर की गई थी जिनका सीधा या किसी भी शक्ल में सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में नाता था। NIA को खबर है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में उन लोगों की भी मिली भगत है जो पंजाब और हरियाणा में नशे का कारोबार बढ़ाने की फिराक में लगे हुए हैं।
खबर तो ये भी है कि सीमा पार पाकिस्तान की हद में छुपे बैठे आतंकी संगठनों ने भी पंजाब के गैंग्स्टरों खासतौर पर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंग्स्टरों का इस्तेमाल पंजाब में ड्रग्स की खेप को खपाने के लिए किया जा रहा है।
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में करीब 60 ऐसे ठिकानों पर छापे मारे थे जहां गैंग्स्टरों के सबूत और सुराग मिलने के पूरे आसार थे। हालांकि अभी तक NIA ने इस ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
इससे पहले टेरर फंडिंग के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के ठिकानों पर छापा मारा था। उस छापेमारी के दौरान PFI से नाता रखने वाले 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।
ADVERTISEMENT