कनाडा-USA एंबेसी में हुए हमले की जांच अब NIA करेगी, दर्ज की FIR

NIA News : कनाडा और अमेरीकी एंबेसी पर हुए हमले की जांच अब NIA करेगी. गृहमंत्रालय के आदेश पर दर्ज हुई FIR.

nia News

nia News

19 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 19 2023 4:35 PM)

follow google news

दिल्ली से जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट

Crime News : करीब 3 महीने पहले कनाडा और अमेरिका में एंबेसी पर हुए हमले की जांच अब NIA करेगी. इस संबंध में NIA ने FIR दर्ज की है. मार्च 2023 में कनाडा और अमेरिका के सॅन फ्रान्सिस्को में एंबेसी पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की थी. लेकिन अब गृह मंत्रालयल ने इस केस की जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंप दी है. इसके बाद NIA ने FIR दर्ज कर्ज़ कर जांच शुरू की. NIA की टीम जल्द ही USA और कनाडा जा सकती है. बता दें कि हमले में खालिस्तानी लिंक की जानकारी सामने आई थी. कनाडा में इंडियन हाई कमीशन पर हमले के दौरान ग्रेनेड भी फेंका गया था. लिहाजा इस मामले में NIA ने UAPA और विस्फोटक एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. इससे पहले, लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले और तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर NIA पहले ही केस दर्ज कर जांच कर रही है. और जांच के लिए लंदन NIA की टीम जा चुकी है और 45 संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें भी NIA ने जारी की है.

    follow google newsfollow whatsapp