NIA Raids : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को मानव तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए देशव्यापी छापेमारी की और जम्मू में म्यांमा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
मानव तस्करी मामलों में एनआईए की देशव्यापी छापेमारी, जम्मू में म्यांमा का नागरिक हिरासत में
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को मानव तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए देशव्यापी छापेमारी की और जम्मू में म्यांमा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
ADVERTISEMENT
NIA Raids
08 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 8 2023 12:00 PM)
एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में छापेमारी की गई।
जम्मू में एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमा से आए एक रोहिंग्या मुस्लिम को जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके अस्थायी आवास से हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
जम्मू में अधिकारी ने कहा कि छापेमारी म्यांमा के प्रवासियों की झुग्गियों तक ही सीमित थी और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन एवं मानव तस्करी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में की गई।
PTI
ADVERTISEMENT