आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस समय अहम कार्रवाई कर रही है. जांच एजेंसी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 जगहों पर छापेमारी कर रही है. एनआईए कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी ले रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ISIS आतंकी साजिश के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र-कर्नाटक के 41 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
एजेंसी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 जगहों पर छापेमारी कर रही है
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 9 2023 12:35 PM)
जानकारी के मुताबिक, एनआईए महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर इन सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. महाराष्ट्र में एनआईए ने इसी साल जून में कथित आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर केस दर्ज किया था. जुलाई में एनआईए ने मुंबई से ताबिश नसेर सिद्दीकी, पुणे से जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नौसैबा, ठाणे से शरजील शेख और जुल्फिकार अली और पुणे से डॉ. अदनाम सरकार को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT
देर रात छापेमारी शुरू
मुंबई से मिली जानकारी से पता चलता है कि एनआईए की टीम ने देर रात मुंबई और ठाणे के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू की. एनआईए की टीमें कल रात से ही भिवंडी शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं. एनआईए की टीम ने सुबह 4:00 बजे भिवंडी शहर के तीन इलाकों में एक व्यक्ति के आवास पर छापेमारी करने का प्रयास किया था, लेकिन दरवाजे पर मौजूद एक महिला अधिकारी ने उनसे सुबह वापस लौटने का अनुरोध किया क्योंकि अंदर रहने वाली महिला ने दरवाजा नहीं खोला.
ठाणे से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया
एनआईए ने ठाणे जिले के पडघा इलाके में तलाशी ली और 14 लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी कर रही टीम ने साकिब नाचन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि साकिब नाचन को पहले ट्रेन ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह 10 साल तक जेल में रहा था लेकिन सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया था. कुछ महीने पहले आईएसआईएस साजिश मामले में एनआईए ने साकिब नाचन के बेटे शमीम नाचन को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT