Mizoram News: एनआईए ने हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए मिजोरम से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार और गोला-बारूद की तस्करी का गिरोह चलाने के संबंध में जानकारी मिली थी।
एनआईए ने मिजोरम में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, तस्करों का सरगना गिरफ्तार
Delhi: एनआईए ने हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए मिजोरम से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
03 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 3 2024 11:50 PM)
गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी
ADVERTISEMENT
खबर मिलने के बाद मिजोरम के ममित इलाके के निवासी लालनगैहौमा को आइजोल से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी पिछले साल 26 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एनआईए द्वारा दर्ज मामले की जांच के हिस्से के रूप में की गई है।
लालनगैहौमा को आइजोल से गिरफ्तार किया
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर न केवल पूर्वोत्तर राज्यों में बल्कि सीमा पार भी हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लगा हुआ था। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार स्थित विद्रोही समूहों सहित विभिन्न गुर्गों के साथ मिलकर काम कर रहा था।’’ जांच जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT