एनआईए ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के 10 आरोपियों के बारे में सूचना देने को कहा

एनआईए ने मार्च में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से इनके बारे में सूचना देने को कहा है।

File Photo

File Photo

21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:20 PM)

follow google news

NIA Updates: एनआईए ने मार्च में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। लोगों से इनके बारे में सूचना देने को कहा है। 

इस संबंध में जारी दो नोटिस में प्रत्येक में दो आरोपियों की तस्वीरें हैं, वहीं तीसरे नोटिस में मामले के अन्य छह आरोपियों की तस्वीरें हैं। 

एनआईए के मुताबिक, 18 और 19 मार्च की दरमियानी रात में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था। कुछ खालिस्तानी समर्थक कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की थी।

उसी दिन खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाए और खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इतना ही नहीं इमारत को क्षतिग्रस्त किया था और अधिकारियों पर हमला किया था।

एनआईए ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी।

    follow google newsfollow whatsapp