अरविंद ओझा के साथ दीपिका शर्मा की रिपोर्ट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला की हुई दर्दनाक मौत, बारिश के बीच खंबे में आया करंट
New Delhi: भारी बारिश में महिला बचा रही थी अपनी जान लेकिन खंबा पकड़ लिया तो गवानी पड़ी अपनी जान, कौन होगा जिम्मेदार ?
ADVERTISEMENT
Social Media
25 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 25 2023 2:50 PM)
Delhi News: नई दिल्ली (new delhi railway station) रेलने स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही की वजह से एक लड़की की जान चली गई. महिला उस वक्त रेलवे स्टेशन जा रही थी और उस समय बारिश (heavy rain) की वजह से वाटर लॉगिंग हो चुकी थी. रास्से में पानी भरा हुआ था जिस वजह से महिला ने वहां पर एक खंबे का सहारा लिया और छूते ही उसे करंट लग गया जिस वजह से उसकी मौत (woman died due to electric current) हो गई. पास के हॉस्पिटल में महिला को ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. रेलवे के साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत
महिला दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी अहूजा है जो करीब सुबह साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. महिला के साथ दो और महिलाएं और 3 बच्चे थे. साक्षी को सुबह भोपाल शताब्दी से निकलना था लेकिन वो अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाई और एक ही झटके में उसकी जान चली गई.
भारी बारिश से गई महिला की जान
लोगों का कहना है कि स्टेशन के आसपास वाटर लॉगिंग हो गई थी और बिजली के खंबे के आसपास काफी पानी भर गया था. साक्षी उसी खंबे के पास के गुजर रही थी. पानी से बचने के लिए साक्षी ने उस खंबे को पकड़ा और करंट का झटका उसे लग गया और मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार इसमें किसकी लापरवाही है. घटना को लेकर IPC की धारा 287/ 304 के तहत FIR दर्ज की गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की गई.
ADVERTISEMENT