संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP ATS के नए चीफ नवीन अरोड़ा
New Chief of UP ATS Naveen Arora UP ATS के नए चीफ नवीन अरोड़ा do read more and latest crime stories at crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
04 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
Naveen Arora Profile : 1997 बैच के आईपीएस नवीन अरोड़ा को UP ATS प्रमुख बनाया गया है। अब तक ADG STF अमिताभ यश के पास ATS का अतिरिक्त प्रभार था, लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन ने नवीन अरोड़ा की एटीएस चीफ के तौर पर तैनाती कर दी है।
ADVERTISEMENT
कौन है नवीन अरोड़ा ?
1997 बैच के IPS नवीन अरोड़ा CRPF में डीआईजी आईजी के तौर पर लंबे समय तक तैनात रहे है।
हाई प्रोफाइल केसों की जांच में रहे है शामिल
नवीन अरोड़ा योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद रेप केस की SIT के मुखिया बनाए गए थे। 14 दिन के अंदर SIT ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी।
बनाये गए थे लखनऊ के पहले ज्वाइंट कमिश्नर
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में नोएडा और लखनऊ में कमिश्नरेट लागू की तो नवीन अरोड़ा लखनऊ के पहले ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए। लखनऊ में तैनाती के दौरान गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के बड़े नेटवर्क का नवीन अरोड़ा ने खुलासा किया था। इसके बाद नवीन अरोड़ा को आईजी रेंज आगरा बनाकर भेजा गया।
ADVERTISEMENT