मार्केट में नए आए Snake Baba, आते ही धंधा जमाने में जुटे

New Snake Baba in Market: सोशल मीडिया परइन दिनों एक नए बाबा का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूजर देखकर अपने अपने तरह से कमेंट कर रहे हैं।

मार्केट में आया नया सांप बाबा

मार्केट में आया नया सांप बाबा

15 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 15 2024 1:15 PM)

follow google news

News Baba Video Viral: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक नए किस्म के बाबा छाए हुए हैं। मार्केट में आए ये नए बाबा स्नेक बाबा के नाम से पहचाने जा रहे हैं। और मजे की बात ये है कि ये अपने भक्तों के सामने जिस अंदाज में पेश होते हैं वो देखने में बड़ा ही दिलचस्प है। असल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिनों तरह तरह के बाबाओं की पोस्ट वायरल हो रही है। उसी में एक पोस्ट सामने आई। जिस पर लिखा था कि नए किस्म के बाबा मार्केट में आए हैं। 

नए बाबा का नया स्वांग

एक्स पर जारी हुए एक वीडियो को देखकर पता चल जाता है कि कितना दिलचस्प है बाबा का स्वांग। फूलों से लदा वो बाबा काले लिबास में दिखाई पड़ रहा है और अपने मुंह से सांप की ही तरह जीभ लपलपाते दिखाई पड़ रहा है। इस स्वांग को देखकर ट्वीटर यानी एक्स पर यूजर्स का रिएक्शन वाकई देखने और पढ़ने वाला है। 

नए बाबा का नया धंधा

एक यूजर ने लिखा है कि अब पढ़ाई लिखाई छोड़ो और ये धंधा करो, बेहिसाब कमाई। आपको इसके लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक यूजर ने लिखा है कि इन बाबा की धंधा जमाने में मदद करो, मार्केट में बाबा नए आए हैं। 
नए बाबा का ये वीडियो बहुत तेजी से देखा जा रहा है। लेकिन साथ ही साथ कुछ यूजर्स ने ऐसे बाबा लोगों के बारे में समाज को आइना दिखाने वाली बात भी कही है। मगर सबसे दिलचस्प तो यही है कि ऐसे बाबाओं की इस भीड़ में इन नए बाबा का वीडियो भी लोग बड़ी ही दिलचस्पी से देख रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp