सगी बहनों की ऐसी दुश्मनी कभी नहीं देखी होगी

Never seen such enmity of real sisters

CrimeTak

25 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

भाई भाई का दुश्मन हो सकता है लेकिन बहनों के बीच प्यार कभी खत्म नहीं होता. लेकिन आज हम आपको क्राइम तक पर एक ऐसी स्टोरी बताएंगे जिसमें एक बहन अपनी ही छोटी बहन की दुश्मन बन बैठी और उस दुश्मनी में उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.

दिल दहला देने वाला मामला यूपी के बाराबंकी का है. यहां के रहने वाले कुल्लू रावत पेशे से मजदूर हैं मजदूरी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं बड़ी बेटी किरण की शादी उन्होंने कर दी थी लेकिन कुछ दिन बाद ही वो मायके में आकर रहने लगी.घर में उसकी छोटी बहन गैयत्री भी रहती थी जिसकी उम्र 12 साल थी.

बुधवार यानी कि 22 सितंबर को गायत्री लापता हो गई.जिसके बाद उसके भाई ने खोजना शुरू किया, लेकिन गायत्री का कुछ पता नहीं चल रहा था. थक हारकर वो वापस घर आ गया 2 दिन बाद यानी की शुक्रवार 24 सितंबर को घर से कुछ बदबू आई, जिसके बाद उसे किरण पर शक हुआ तो उसने किरण से कड़ाई से पूछताछ की.

तो किरण बताया कि बुधवार रात को गायत्री के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने सिलबट्टे से हमला कर उसे घायल कर दिया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घर के भीतर कमरे की जमीन खोदकर शव को बोरे में भरकर दफना दिया.

.

बहन के मुंह से यह सारी बातें सुनकर भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने फौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दी .जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला. पुलिस इन सारी कार्रवाई को अंजाम दे ही रही थी कि बीच में मौका देखकर आरोपी बहन फरार हो गई.

इस मामले पर जानकारी देते हुए देते हुए SPअवधेश सिंह ने बताया कि बड़ी बहन ने 12 वर्षीय छोटी बहन की हत्या कर शव को घर में दफना दिया था पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जल्द ही आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    follow google newsfollow whatsapp