Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' सिंगर को यूपी पुलिस ने भेजा नोटिस!

Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है।

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore

22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। हाल ही में नेहा ने गाना गाया था। इस गाने के जरिए उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा था।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने उनसे 7 सवाल पूछे हैं। इसका जवाब देने के लिए कहा गया है। पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है।

कानपुर देहात के अकबरपुर थाने की पुलिस ने ये नोटिस नेहा को भेजा है। नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया था। गाने में उन्होंने कहा था, ''यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा। कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।" 

अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। AAP से लेकर सपा ने यूपी सरकार की कार्रवाई का विरोध किया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp