आदित्य वैभव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
NEET Paper: 1563 स्टूडेंट्स के होंगे दोबारा एग्जाम! तो क्या पेपर लीक नहीं हुआ? बिहार पुलिस की जांच से उठे सुलगते सवाल
NEET Paper Bihar Police: नीट एग्जाम को लेकर बवाल जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने बेशक 1563 अभ्यार्थियों (जिन्हें Grace Marks मिले हैं) के एग्जाम दोबारा कराने के लिए कहा है, लेकिन बिहार पुलिस की जांच का क्या, जो कहती है कि नीट का पेपर लीक हुआ था?
ADVERTISEMENT
• 08:47 PM • 13 Jun 2024
NEET Paper Bihar Police: नीट एग्जाम को लेकर बवाल जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने बेशक 1563 अभ्यार्थियों (जिन्हें Grace Marks मिले हैं) के एग्जाम दोबारा कराने के लिए कहा है, लेकिन बिहार पुलिस की जांच का क्या, जो कहती है कि नीट का पेपर लीक हुआ था? बिहार पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने पेपर लीक को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। जो पेपर बिहार पुलिस ने बरामद किए हैं, अभी तक ये ही साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो लीक पेपर था या नहीं, क्योंकि इसको लेकर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है।
ADVERTISEMENT
ये कहना है बिहार पुलिस का?
ये पेपर बिहार में एमपी और गुजरात से आया था। सूत्रों की मानें तो पेपर ट्रासपोर्टेशन के दौरान लीक हुआ। बिहार पुलिस को जले हुए Leak प्रश्न पत्र भी मिले हैं, जिसको एनटीए की तरफ से अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है। इसके अलावा गैंग के कुल 13 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। गिरफ्तार लोगों में कुछ Candidates, Candidates के परिजन और दलाल शामिल हैं। कई आरोपियों का कुबूलनामा पुलिस के पास है। कैसे बिहार पुलिस ने पहले एक, फिर दूसरे और फिर तीसरे को गिरफ्तार किए ? आइये ये जानते हैं -
क्यों NTA बिहार से बरामद हुए जले हुए 'लीक पेपर' के बारे में अपनी रिपोर्ट पुलिस को नहीं दे रहा है?
सबसे पहले सिकंदर नाम के आरोपी को पकड़ा गया। उसके बारे में बिहार पुलिस को इनपुट मिला था। आरोपियों ने कई सेंटरों और सेफ हाउस में पेपर सॉल्वर बिठाए थे। इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र मौजूद थे। जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को अखिलेश और बिट्टू के साथ शास्त्रीनगर पुलिस ने बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड़ पर नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से कई एनईईटी प्रवेश पत्र मिले थे। यादवेंदु द्वारा बताए गए इनपुट के आधार पर छापेमारी के बाद आयुष, अमित और नितिश को गिरफ्तार किया गया। कथित लीक में बिहार के नालंदा के संजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरोह ने संदिग्ध शैक्षिक परामर्श और कोचिंग केंद्रों के माध्यम से छात्रों से संपर्क किया था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अमित आनंद खुद पटना में एक एजुकेशनल कंसल्टेंसी चलाता था।
क्या ये सिद्ध हुआ कि जो पेपर बरामद हुआ, वो लीक पेपर ही था?
बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्र विभिन्न राज्यों में एनटीए के नोडल स्थानों में प्रिंटिंग फर्म से एकत्र किए जाते हैं, जहां से उन्हें स्थानीय बैंकों को भेजा जाता है, जिन्हें फिर परीक्षाओं से पहले केंद्रों पर भेजा जाता है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से पता चला है कि प्रश्न पत्रों की आवाजाही में शामिल एजेंसियों के कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पेपर लीक किया है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से संकेत मिलता है कि यह वही गिरोह है, जो बीपीएससी टीआरई 3.0 से संबंधित प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल था।
पेपर के 30 से 32 लाख रुपए लिए गए
अभ्यर्थियों को सेफहाउस में उत्तर देने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें एस्कॉर्ट के साथ सीधे उनके केंद्रों पर भेजा गया। प्रति उम्मीदवार 30 लाख से 32 लाख रुपये का भुगतान किया गया। विशेष रूप से दो उम्मीदवारों के माता-पिता पहले से ही सांठगांठ के संचालकों को जानते थे और परीक्षा से पहले सेफहाउस में छात्रों को इकट्ठा करने में सहायक थे। ऐसे उम्मीदवारों को आमतौर पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में कम भुगतान करना पड़ता है। ईओयू का मानना है कि केवल एक ही नोड नेक्सस का पता लगाया है, जहां करीब एक दर्जन गुर्गों द्वारा करीब पांच उम्मीदवारों को मदद की गई थी।
उधर, MP प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा:
मनमाने ढंग से अनुग्रह अंक देने के अलावा, जो वापस ले लिए गए हैं, एनटीए के पास जवाब देने के लिए बहुत कुछ है। सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि शिक्षा मंत्री जी @dpradhanbjp एनटीए का बचाव करना और पेपर लीक को बकवास कहना बिल्कुल ठीक लगता है, हालांकि जांच से कुछ और ही पता चलता है। मंत्री जी मूल रूप से बिहार पुलिस की जांच को खारिज कर रहे हैं, सीएम बिहार हैं @नीतीश कुमार जी, क्या यह ठीक है?
पेपर लीक की जानकारी के मुताबिक:
- बिहार पुलिस के पास NEET 2024 का पेपर लीक करने वाले इन दोषियों का कबूलनामा दर्ज है
- आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पेपर लीक किया था
- पुलिस को शक है कि पेपर लीक का यह रैकेट कई करोड़ का है, फिलहाल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
- बिहार पुलिस का यह भी दावा है कि एनटीए को इस लीक के बारे में मई में ही अवगत करा दिया गया था। फिर वे कैसे आगे बढ़े और नतीजे जारी कर दिए?
बिहार पुलिस के मुताबिक, "आरोपियों से पहले ही आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। जांच से पता चला है कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे।"
लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है तो फिर बिहार की जांच क्या इशारा कर रही है? अभी भी कई सवाल है, जिनका जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता है। इस साल NEET UG के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10 लाख से अधिक लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र 'थर्ड जेंडर' के तहत पंजीकृत थे।
ADVERTISEMENT