पहली महिला डीजी बनी नीना सिंह
राज्य की पहली महिला डीजी बनी नीना सिंह 1989 बैच की IPS नीना सिंह उत्कृष्ट पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी है
Nina Singh , first ADG-level officer from Rajasthan has received the Ati Utkrisht Seva Medal (AUSM) by govt. now she become dg.
ADVERTISEMENT
02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
राजस्थान से अच्छी खबर सामने आई है. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह अब राजस्थान की पहली महिला डीजी बन गई है. इस सिलसिले में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. नीना सिंह वर्ष 1989 बैच की आईपीएस है। वह अभी राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी थी।
ADVERTISEMENT
उनके पति भी है आईएएस अफसर ...
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, उनका प्रमोशन हुआ है. अब पदोन्नत होने पर उनको इसी विभाग में डीजी के पद पर आसीन किया गया है. उनके पति रोहित कुमार सिंह भी सीनियर आईएएस अफसर है। वे अभी दिल्ली में केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में रोहित कुमार सिंह प्रमुख शासन सचिव (हैल्थ) रहे है।
कई उपलब्धियां अपने नाम करा चुकी है नीना सिंह
नीना सिंह ने कई उपलब्धियां हासिल की है.. उन्हें वर्ष 2005 में पुलिस पदक और इसके बाद अति उत्कृष्ट पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वो अमेरिका में हावर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ले चुकी है। नीना सिंह मूल रुप से बिहार में पटना की रहने वाली है। नीना सिंह सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण केसों का खुलासा कर चुकी है.
नीना सिंह का सफरनामा
वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नैना सिंह मूलतः पटना की रहने वाली है. 1989 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के बाद उन्हें मणिपुर कैडर मिला था. शादी के बाद इन्हें राजस्थान कैडर मिला. पटना वुमन्स कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद इन्होंने दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स किया. उसके बाद एक और मास्टर्स डिग्री के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं. नीना के पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान के सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं. सिंह वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. नीना सिंह सिरोही एसपी, अजमेर रेंज आईजी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है. वर्तमान में नीना सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट के पद पर कार्यरत थी.
ADVERTISEMENT