क्या सच है? क्या झूठ है? क्रूज ड्रग्स मामले के खुलासे के बाद टारगेट पर हैं समीर वानखेड़े और उनके ईर्द-गिर्द सच-झूठ के सवालों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसको सिलसलेवार ढंग से समझने की ज़रूरत है, सवाल क्या हैं और सवाल उठाने वाला है कौन ये भी जान लीजिए। चश्मदीद प्रभाकर शैल ने 25 करोड़ की डील जैसे गंभीर आरोप लगाए। तो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोपों की झड़ी लगा दी। अपने सबसे नए आरोप में उन्होँने वानखेड़े पर नौकरी में फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया।
सवालों के घेरे में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े!
NCB zonal director sameer wankhede under lens
ADVERTISEMENT
26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
25 करोड़ की डील वाले आरोपों को लेकर वानखेड़े पर एनसीबी ने जांच भी शुरू कर दी है। अभी एक दिन पहले ही एनसीबी के चीफ विजिलेंस अधिकारी ने जानकारी दी कि विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट डीजी को सौंपेंगे। बढ़ते विवाद के बीच कल देर शाम जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि वो आज एनसीबी के डायरेक्टर से मुलाकात कर सकते हैं और सफाई दे सकते हैं। हालांकि तलब किए जाने के सवाल को उन्होंने दिल्ली पहुंचने पर खारिज कर दिया।
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक के फर्जीवाड़ा के आरोप और मजहब को लेकर सवाल उठाने पर समीर वानखेड़े ने कोर्ट का रूख कर दिया है। उन्होंने हलफनामा दायर कर ड्रग्स केस की जांच प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
ADVERTISEMENT