नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी डाली गई है जबकि पांच लोगों के बारे में अभी साफ नहीं है कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है या फिर उन्हें बाद में गिरफ्तार करेंगे। तीन गिरफ्तार लोगों के नाम आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट शामिल हैं।
ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ़्तार
Ncb arrested aryan khan in cruise drug case
ADVERTISEMENT
03 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
अब इन्हें मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पर आर्यन को बेल मिलती है या फिर उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हवाल किया जाता है इसका फैसला कोर्ट करेगा। हालांकि ज्यादा संभावना इस बात की है कि कोर्ट आर्यन खान को पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में भेज दे।
बीती रात से ही वकीलों की एक बड़ी फौज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस के सामने तैनात है। अब क्योंकि मामला गिरफ्तारी और कोर्ट तक पहुंच चुका है लिहाजा वकील अपनी तरफ से कोर्ट से आर्यन की बेल की मांग करेंगे लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आर्यन खान और बाकी लोगों की कस्टडी मांगेगा । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोर्ट के सामने दलील रखेगा कि उन्हें पूरे रैकेट का पर्दाफाश करना है जहां से ड्रग्स की सप्लाई की गई थी।
कौन-कौन लोग ड्रग्स की इस धंधे में शामिल हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोर्ट में बताएगा कि अभी उन्हें किस-किस चीज की रिकवरी आरोपियों से करनी है । रिया चक्रवर्ती मामले में भी कोर्ट ने आरोपियों की कस्टडी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दी थी।
मेडिकल के बाद NCB दफ्तर लाया गया
आर्यन खान और बाकी दो आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें वापस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वापस लाया गया। NCB ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया क्योंकि इनकी गिरफ्तारी रविवार को दोपहर 3 बजे डाली थी। कानून के हिसाब से नारकोटिक्स के पास उनको कोर्ट में पेश करने के लिए 24 घंटे का टाइम है।
अब इनको सोमवार को 3 बजे से पहले मेडिकल के बाद कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं पर तय होगा कि इन्हें अदालत से बेल मिलती है या फिर इन्हें नारकोटिक्स की कस्टडी में भेजा जाता है या फिर कोर्ट इन्हें जेल भेजने का आदेश भी सुना सकता है। हालांकि खबर ये भी है कि इन्हें आज ही शाम 7 बजे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
ADVERTISEMENT