Navneet Rana: 'सावधान रहें, कुछ लोग पीछा कर रहे', सांसद नवनीत राणा को मिली चिट्ठी

Navneet Rana News: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को एक चिट्ठी मिली है। इसमें खत लिखने वाले ने कहा है कि कुछ लोग आपका पीछा कर रहे हैं। चिट्ठी लिखने वालने व्यक्ति ने अपना नाम उजागर नहीं किया है।

CrimeTak

29 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

पारस दामा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MP Navneet Rana: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में नवनीत को एक गुमनाम खत मिला है। इस लेटर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें आगाह किया है कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं, लिहाजा वह संभलकर रहें।

लेटर लिखने वाले ने कहा है,' मैडम में अपना नाम नहीं बता सकता। मैं आपके ही शहर का एक आम नागरिक हूं, लेकिन मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि आप थोड़ा सा संभलकर रहें, क्योंकि कुछ लोग आपका पीछा कर रहे हैं। आपने मेरी बहुत हेल्प की है, मैं सरकारी कर्मचारी हूं, मैं आपको बताना चाहता हूं कि कुछ संदिग्ध लोग राजस्थान बॉर्डर से अमरावती आए हैं, मुझे ये जानकारी मिली है कि वह लोग आपके घर भी आकर गए हैं।'

    follow google newsfollow whatsapp