नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा, राहुल गांधी की तारीफ की

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में अपनी सजा काटने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए।

Navjot Singh Sidhu:

Navjot Singh Sidhu:

01 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 1 2023 6:45 PM)

follow google news

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में अपनी सजा काटने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आ गए है। सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा मिली थी। 

पटियाला जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा है, संस्थान गुलाम हो गए हैं। जब भी तानाशाही आई, क्रांति हुई है और आज मैं कहता हूं कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है। 

नवजोत सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे थे। उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेजा गया था। 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट पहुंचे थे। कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। आरोप है कि गुरनाम की पिटाई की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाद में सिद्धू पर केस हुआ। फिर सजा।

    follow google newsfollow whatsapp