पानी में डुबोकर हत्या करने वाला 'गदर गैंग' का सरगना नवीन अरेस्ट, कर चुका है 17 कत्ल

Naveen arrested, the leader of 'Gadar Gang' who killed 17 persons.

CrimeTak

09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

वो अपने दुश्मनों को पानी में डुबे के मारता था। 17 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी नवीन जाट को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी और हरियाणा के इलाकों में कई हत्याओं के आरोपी नवीन जाट को यूपी STF ने सूरजपुर से पकड़ा गया। नवीन ने 27 जुलाई 2021 को हरियाणा के रोहतक के भलौट गांव निवासी युवक रोहित की हत्या कर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नाले में फेंक दिया था। शातिर सीरियल किलर नवीन जाट को यूपी STF और नोएडा पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में शव मिलने के करीब ढाई माह बाद मुकदमा दर्ज किया है।

17 हत्याओं को दे चुका है अंजाम

आरोपी नवीन जाट ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अब तक 17 से ज्यादा हत्याएं कर चुका है और  "ग़दर" नाम से अपना गैंग चलाता है, जिसमें करीब 200 से ज़्यादा अपराधी शामिल हैं। नवीन अपने दुश्मनों को पानी में डुबोकर मारता है। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी की यह स्टाइल अन्य अपराधियों से बिल्कुल अलग है।

ग्रेटर नोएडा में मिली थी रोहित की लाश

तो ऐसे हुआ नवीन जाट गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक रोहतक के भलोट के रहने वाले राजभवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा रोहित 24 जुलाई को अपने दोस्त सौरभ उर्फ चीकू से मुलाकात करने के लिए निकला था लेकिन उसके बाद घर वापस लौट कर नहीं आया। 27 जुलाई को रोहित का शव ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित नाले में पड़े मिलने की सूचना पुलिस ने परिजन को दी थी। परिजन ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया था। रोहित की लाश मिलने के बाद नोएडा पुलिस और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स मिलकर इस सनसनीखेज क़त्ल की तह तक जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को शक था कि उस हत्या का बदला लेने के लिए रोहित का कत्ल किया गया है। लिहाजा पुलिस का शक हरियाणा के कुख्यात अपराधी नवीन जाट पर गया। जांच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को सर्विलांस के जरिए नवीन को सूरजपुर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा के रोहित की हत्या नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात दिल्ली के थाना समयपुर बादली के सेक्टर 34 में स्थित डीडीए फ्लैट के अंदर पानी के टब ने डुबोकर की थी। रोहित और उसके 3 दोस्तों ने नवीन के दोस्त प्रवीण की हत्या की थी।

6 अन्य आरोपियों की तलाश 

पुलिस से बचने के लिए 24 जुलाई की रात दिल्ली में रोहित की हत्या करने के बाद नवीन अपने छह अन्य साथियों की मदद से दो गाड़ियों में रोहित की लाश को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंचा जहां नॉलेज पार्क इलाके के एपीजे स्कूल के सामने नाले में उसका शव फेंककर फरार हो गया। अब नवीन की गिरफ्तारी के बाद रोहित की हत्या में शामिल और फरार 6 आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गयी है।

सीरियल किलर गदर गैंग का मुखिया !

यह इतना शातिर अपराधी था कि किसी से भी हत्या का भय होने पर उसे तत्काल मार देता था। पुलिस ने बताया की नवीन जाट "ग़दर" नाम से अपना गैंग चलाता है जिसमें करीब 200 से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। आरोपी ने पहली बार 2007 में हत्या की थी। नवीन जाट की क्रिमिनल हिस्ट्री में एक लड़की के कत्ल की वारदात भी शामिल है। पूछताछ में उसने करीब 17 हत्या करने की बात कबूल की है। खास बात यह है कि ज़्यादातर हत्याओं में अपने शिकार को वह पानी में डुबोकर मारता था ताकि पुलिस को एक दुर्घटना लगे और वह आसानी से बच निकले।

    follow google newsfollow whatsapp