नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : वो तीसरा कौन था ? 4 नंबर सीबीआई के रडार पर

Narendra Giri Suicide Case: Who was that third person? Number 4 on CBI's radar

CrimeTak

28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

अब तीसरे शख्स के इर्दगिर्द जांच शुरू हो गई है। क्या ये तीसरा शख्स दे सकेगा अहम जानकारियां ? वो क्या रोल है ? महंत नरेंद्र गिरि की मौत में सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। शक के दायरे में आए आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों से सीबीआई अगले 7 दिनों तक पूछताछ भी करेगी, लेकिन इन सब के बीच महंत नरेंद्र गिरि की मौत का हरिद्वार कनेक्शन सबसे अहम है। बड़ा सवाल हरिद्वार के उस शख्स का है जिसका जिक्र नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में किया। गुरु और शिष्य के बीच यह तीसरा कौन था जो आनंद गिरि की साजिश को गुरु तक पहुंचा रहा था और इस तीसरे शख्स को इससे क्या नफा नुकसान होना था।

बाघमबारी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि के 13 पेज के सुसाइड नोट में किसी कंप्यूटराइज अश्लील फोटो से परेशान करने की बात कही गई थी। अपने सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने लिखा , ''आज जब हरिद्वार से सूचना मिली कि एक-दो दिन में आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से किसी लड़की या महिला के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा, मैंने सोचा कहां-कहां सफाई दूंगा।''

सुसाइड नोट के अनुसार उस व्यक्ति की नरेंद्र गिरि से सोमवार को घटना से पूर्व बातचीत हुई। हरिद्वार के रहने वाले इस शख्स ने ही हरिद्वार के आश्रम में रह रहे आनंद गिरि के साजिश की जानकारी प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि को दी थी। सीबीआई अब उस शख्स तक पहुंचने के लिए नरेंद्र गिरि के दोनों मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल चुकी है। वहीं आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है।

अब सवाल यही है कि आखिर वह तीसरा शख्स कौन था जो गुरू नरेंद्र गिरि और शिष्य आनंद गिरी दोनों का बेहद करीबी था। दोनों का विश्वासपात्र था, जिसको आनंद गिरि के ब्लैकमेलिंग का गेम प्लान भी पता था और जिस पर नरेंद्र गिरि भी भरोसा करते थे। आखिर यह तीसरा शख्स कौन है? इस तीसरे शख्स की कॉल के बाद महंत नरेंद्र गिरि ने किस किस को कॉल किया? क्या बात की? इसे खंगालते हुए 4 नंबर सीबीआई के रडार पर आए हैं, जिनसे नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या करने से पहले आखिरी बार बात की थी।

    follow google newsfollow whatsapp