Namra Qadir : ...जब बिजनेसमैन ने कुछ गलत नहीं किया तो वो क्यों डर रहा था ?

Namra Qadir Arrested : गुरुग्राम पुलिस ने पति के साथ मिलकर बिजनेसमैन से अवैध वसूली करने वाली शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर (Youtuber Namra Qadir) को गिरफ्तार कर लिया है। For Crime news Hindi on Crime Tak

CrimeTak

07 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

नीरज वशिष्ठ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Namra Qadir Arrested : बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये की वसूली करने वाली शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर (Youtuber Namra Qadir) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पति विराट बैनीवाल की तलाश की जा रही है। इस बारे में बिजनेसमैन ने कई खुलासे किए, लेकिन अभी भी कई सवाल है, जिनके जवाब नहीं मिले हैं।

क्या कहा बिजनेसमैन ने ?

Crime News Hindi: बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया, ''मैं काम के सिलसिले में नामरा कादिर नामक लड़की से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था। वह एक यू ट्यूबर है, जिसकी वीडियो मैंने देखी हुई थी। उसने मुझे विराट बैनीवाल से भी मिलवाया कि वो भी एक यू ट्यूबर है और उसका दोस्त है। उन्होंने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगी।''

लेकिन यहां कई सवाल उठते हैं, मसलन

किसके मार्फत बिजनेस मैन नामरा से मिला था ?

बिजनेसमैन ने आगे बताया, ''मैंने दो लाख रुपए उसी दिन उन्हें दे दिये क्योंकि मैं नामरा को थोड़ा बहुत पहले से जानता था। बाद में जब मैं उनके लिए ऐड का काम लाया और उन्हें समझाया, तो उन्होंने हां कर दिया और 50 हजार रुपए की और मांग की, जो मैंने उन्हें अकाउंट में दिए। उसके बाद उन्होंने मेरा काम नहीं किया।

यहां सवाल ये उठता है कि

नामरा ने रुपए लेने के बाद भी काम क्यों नहीं किया ?

क्या बिजनेसमैन नामरा से अश्लील वीडियो बनाने या तस्वीरें खिंचवाने के लिए रहा था ?

बिजनेस मैन ने कहा, 'नामरा ने मुझे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है। वह मेरे रुपए मुझे अपनी बहन की शादी के बाद लौटा देगी। मुझे भी वह अच्छी लगी और हम दोनों साथ में घूमने लगे। विराट हमेशा उसके साथ रहता था। एक दिन हम क्लब में पार्टी करने गए, तो जबरदस्ती नामरा और विराट ने मुझे शराब पिलाई।''

बिजनेस मैन और नामरा के बीच कितने दिनों तक रिलेशन रहा ?

क्या दोनों के बीच कभी शारीरिक संबंध बने ? और बाद में नामरा ने इसी बात का फायदा उठाया ?

क्या बिजनेस मैन सच बोल रहा है कि उसे नामरा और विराट ने शराब पिलाई ?

बिजनेस मैन जब शराब नहीं पीता है तो उसने जबरदस्ती भी शराब क्यों पी ? वो मना भी तो कर सकता था

क्या ये सच है कि नामरा बिजनेसमैन से शादी करना चाहती थी ?

क्या बिजनेस मैन नामरा के पीछे पड़ा हुआ था ?

Extortion Case News: बिजनेसनमैन ने आगे बताया, ''हम तीनों ने होटल में एक कमरा बुक किया और सो गए। सुबह उठने पर नामरा ने मुझसे मेरा कार्ड मांगा और आई WATCH मांगी और मुझे धमकाने लगी। नामरा ने कहा कि अगर मैंने मना किया, तो वह रेप केस लगा देगी। फिर विराट बैनिवाल ने हथियार निकाला और कहा कि वह उसका पति है और उसकी बहुत जान-पहचान है। मैंने उनकी बात नहीं मानी, तो वह मुझे फंसवा देंगे। इसके बाद मैंने उसे 70 से 80 लाख रुपए दे दिए है।'

यहां सवाल खड़ा होता है कि

होटल में कमरा लेने का क्या मकसद था ?

क्या नशे की हालत में बिजनेस मैने ने होटल का कमरा बुक कर दिया था ?

इस बात का बिजनेस मैन के पास क्या सबूत है कि उसने इतने रुपए दिए ?

क्या उसे रेप का मुकदमा में फंसाने की धमकी दी गई ?

अगर बिजनेस मैन ने कुछ गलत ही नहीं किया था तो वो डर क्यों रहा था ?

वो रुपए क्यों दे रहा था ? कितने दिनों तक रुपए देने का सिलसिला चलता रहा ?

पीड़ित बिजनेसमैन ने बताया, ''नामरा ने मेरा फोन लेकर सारे प्रूफ डिलीट कर दिए और फोन रीसेट कर दिया। बाद में थक हार कर मैंने पुलिस में कंपलेंट की।'

सवाल ये है कि

बिजनेसमैन के फोन में ऐसा क्या था जिसे नामरा ने डिलीट कर दिया ?

फिलहाल पुलिस ने नामरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे 4 दिन की रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू की गई है। वहीं, फरार विराट बैनीवाल की तलाश जारी है। गौरतलबा है कि नामरा कादिर सोशल मीडिया पर काफी फेमस नाम है। उसके Youtube पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से ज्यादा यूजर्स उसे फॉलो करते हैं।

नामरा कादिर फंसी, पुलिस ने किया अरेस्ट

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp