Nagpur Crime News: आशिक़ी में प्रेमी के साथ मिलकर लड़की ने 12 साल के भाई को मार डाला, दोनों अरेस्ट

Snehal, the sister of the deceased and her boyfriend, who reached the custody of the police, said in the interrogation that they had explained a lot to Suraj not to tell this to his parents.

CrimeTak

19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Maharashtra Crime News: वो अपनी छोटी बहन की बहुत परवाह करता था। कुछ महीने पहले ही हर साल की तरह उसने अपनी बहन से हाथ पर राखी बंधवाई थी। अपनी बहन को रक्षा का वचन दिया था. लेकिन उस छोटी बहन ने अपने भाई के साथ जो किया उसने सबको हैरान कर दिया। उस लड़की ने भाई-बहन के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया।

नाबालिग भाई की हत्या

Maharashtra के नागपुर में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर वाडी पुलिस स्टेशन में एक बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने नाबालिग भाई की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को जब माता पिता घर पर नहीं थे तब 12 साल के सूरज ने अपनी नाबालिग बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. वो ये बात घरवालों को बताने की जिद पर अड़ा था. इसलिए दोनों ने उसे मार डाला.

लड़की का भाई उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था
पुलिस के शिकंजे में पहुंची मृतक की बहन और उसके प्रेमी स्नेहल ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सूरज को ये बात मां-बाप को न बताने के लिए बहुत समझाया था. लेकिन वो जिद पर अड़ा रहा. जिसके बाद बहन और उसके प्रेमी ने मिलकर 12 साल के मासूम सूरज की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जब बच्चों के माता-पिता घर लौटे तो बहन ने पहले तो सूरज की मौत की वजह छिपाने की कोशिश की. लेकिन मां-बाप के पुलिस को खबर करने के बाद पूरा सच सामने आ गया. नागपुर की वाडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बहन और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp