Delhi Crime News: दिल्ली के कालंदीकुंज इलाके में म्यांमार मूल की एक महिला से गैंगरेप किया गया है। आरोप है कि युवती को उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वो ऑटो की तलाश में थी। जानकारी के मुताबिक 21 साल की युवती विकासपुरी इलाके में पति व डेढ़ साल की बच्ची के साथ रहती है।
Delhi Crime: दिल्ली में म्यांमार की लड़की से गैंगरेप, ऑटो ड्राइवर ने किया किडनैप, चार ने किया गैंगरेप
Delhi Gangrape: युवती विकासपुरी इलाके में रहती है, पीड़ित युवती रजिस्टर्ड रिफ्यूजी है, पुलिस ने दर्ज किया केस।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
घटना 22 फरवरी की है जब महिला पति के साथ डॉक्टर को दिखाने कंचन कुंज के अस्पताल गई थी। रात करीब 9 बजे कालिंदी कुंड मेट्रो के पास पति पत्नी ऑटो की तलाश में थे तभी पति लघुशंका करने चला गया इसी दौरान एक ऑटो चालक ने युवकी को रुमाल सुंघाया और अगवा कर फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
महिला के बयान के मुताबिक जब उस होश आया तो वो एक कमरे में बंद थी। उस कमरे में चार युवक थे। जहां इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक एक कर सबने जबरन शारीरिक सम्बंध बनाए। अगले दिन 23 फरवरी की रात को उन लोगों ने एक कार में बिठाकर अनजान जगह पर छोड़ दिया और धमकी देकर फरार हो गए।
सड़क पर परेशान युवती को दो सिख युवक मिले। जो युवती को अपने घर ले गए और खाना खिलाया। यहां महिला ने सरदार की पत्नी को अपना यूएन कार्ड दिखाया जिसके बाद वे उसे अपनी गाड़ी से घर के पास छोड़कर गए। इसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने कालंदी कुंज थाने में 26 फरवरी को आईपीसी की धारा 365, 368, 376डी, 323 और 506 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
ADVERTISEMENT