मुजफ्फरपुर मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट
पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग, बीवी के साथ जबरन किया अननेचुरल सेक्स, पत्नी ने की दरिंदगी की शिकायत
मुजफ्फरपुर में नशेबाज पति ने अपने पत्नी को दहेज के लिए सताया और जबरन अप्राकृतिक सेक्स किया। भाई और मां के साथ मिलकर बीवी का प्राइवेट पार्ट जला दिया। महिला ने आईजी से मिल कर शिकायत दर्ज कराई है।
ADVERTISEMENT
• 01:35 PM • 01 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
आईजी के पास पहुंची पीड़िता
आग लगा कर हत्या का किया प्रयास
दहेज में दो लाख़ ना मिलने से नाराज
Bihar: मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में धूत पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की है। सनकी पति से महिला को 2 बेटी और एक बेटा है। ये मामला मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना इलाके के सिकंदरपुर मुहल्ले का है। आरोप है कि पति दीपक पटेल शराब पी कर पत्नी से रोजाना दहेज़ के 2 लाख रूपये पिता से लाने को कहता है। इतना ही नही नशे की हालत में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पत्नी के विरोध करने पर मारपीट किया करता है। इस मामले में बुधवार को पीड़िता ने आईजी, डीएम और एसएसपी से मिलकर शिकायत की है।
ADVERTISEMENT
शादी के बाद 11 साल तक किया इंतजार
पीड़िता ने बताया की दो महीने पहले शराब की नशे में धुत पति ने मायके से 2 लाख रूपये लाने को कहा। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पति, देवर और सास ने मिलकर मारपीट की। इसके बाद सभी लोग एक मत होकर जान मारने की योजना बनाकर निर्वास्त्र कर दिया। पति ने प्राइवेट पार्ट पर तेल छिड़क कर माचिस जलाकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह आग बुझाकार शोर मचाया। आवाज सुनकर मकान मालिक ने सहयोग कर कमरे से बाहर निकाला। पीड़िता ने कहा तीन बच्चे को लेकर जोगिया मठ स्थित मायके आ गई। इस मामले में थाना में आवेदन देकर शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग
पीड़िता के अधिवक्ता निसाउद्दीन छोटे ने बताया कि यह लड़की जोगिया मठ की रहने वाली है। 2013 में इसकी शादी सिकंदरपुर के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए इसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता का पति शराबी है और कमाता नहीं है। दो बच्ची पैदा होने के बाद पीड़िता को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा। दो महीने पहले 30 मई को पति, देवर और सास ने पीड़िता को कहा कि दो लाख रुपया अपने मायके से लाओ। मेरे बेटे को बिजनेस करना है। मना करने पर तीनों ने बेरहमी से इसकी पिटाई की जाने लगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT