मुजफ्फरनगर : कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके में निरगाजनी झाल गांव के पास कैनाल रोड पर मंगलवार शाम एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 9 2023 10:35 AM)

follow google news

UP Crime News : मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके में निरगाजनी झाल गांव के पास कैनाल रोड पर मंगलवार शाम एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। 

भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव शर्मा ने बताया कि कार सवार उत्तराखंड से बडसू गांव जा रहे थे, तभी कार में आग लग गयी। इस घटना में निशु कुमार (30) कार में फंस गए और उनकी मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी प्रीति, बेटा और चालक रमन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एसएचओ ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp