Ayodhya Ram : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. राम आएंगे…पूरे देश में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश हिंदुस्तान में जब राम जब पहली फिल्म बनी थी तो उसमें राम की भूमिका निभाने वाले मुस्लिम एक्टर खलील थे. वो वक्त था 1920 का दशक. जब रामायण और महाभारत पर फिल्में बनीं थी. इन दोनों में उस जमाने में एक्टर खलील ही राम बने थे और कृष्ण भी. इन दोनों भूमिकाओं में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की थी जिसके बाद उस समय के वो मेगा सुपर स्टार बन चुके थे.
Ram : मुस्लिम एक्टर खलील भारत में पहली बार बने थे फिल्मों के राम, रातोंरात बने थे सुपरस्टार
Ram Film Khalil : पहली बार फिल्मों में कौन राम बना था. 1920 में एक्टर खलील बने थे राम. निभाई थी बड़ी भूमिका.
ADVERTISEMENT
Actor Khalil in Ram
22 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 22 2024 3:30 PM)
ये उस दौर की बात है जब साल 1920 से 1940 के बीच भारत में पौराणिक फिल्मों का प्रचलन बढ़ा. उस समय कई बड़े निर्माता-निर्देशक रामायण और महाभारत की थीम पर फिल्में बनाने लगे थे. इन्हीं फिल्मों के जरिए एक्टर खलील ने ना सिर्फ मूक बल्कि बोलती फिल्मों के पहले सुपरस्टार बने थे. खलील बेशक मुस्लिम थे, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं के किरदार निभाए. खासकर राम और कृष्ण की भूमिका में खलील उस समय काफी लोकप्रिय हुए थे. उनकी पहली फिल्म कृष्ण सुदामा थी जो 1920 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने सती पार्वती, महासती अनुसूया, रुक्मिणी हरण, लंका नी लाड़ी और द्रौपदी जैसी फिल्मों में कृष्ण और राम की भूमिका निभाई थी.
ADVERTISEMENT
खलील मुस्लिम थे इसलिए हिंदू देवताओं की भूमिका निभाने पर काफी लोग ऐसे थे जिन्होंने खूब आलोचना भी की. लेकिन सच ये भी था कि काफी संख्या में हिंदुओं से उन्हें प्यार मिला था. लेकिन आलोचनाओं से वे काफी दुखी भी हुए थे. उस समय उन्होंने दुखी होकर कहा था कि मैंने भगवान कृष्ण से लेकर प्रभु रामचंद्र जैसे हिंदू पौराणिक चरित्र निभाए हैं. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अब जब फिल्म इंडस्ट्री में जातिवाद और धर्मवाद के बारे में सुनता हूं तो दिल से तकलीफ होती है. मुझे हिंदू और मुस्लिम लोगों से समान प्यार मिला है. हम सभी कला के भक्त हैं और कला हर धर्म से ऊपर है.
1940 की फिल्मों में प्रेम अदीब 8 बार बने थे राम
खलील के बाद एक्टर प्रेम अदीब पुरानी फिल्मों में सबसे ज्यादा बार राम बने थे. उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में 8 बार राम की भूमिका निभाई थी. इस भूमिका में उनकी खूब तारीफ हुई थी. प्रेम अदीब ने 25 साल के फिल्मी करियर में 60 फिल्मों में काम किया था. इसमें भरत मिलाप, राम राज्य, राम बाण, राम विवाह, राम हनुमान जैसी फिल्मों में काम किया. 1943 में आई राम राज्य उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म हुई. जिसे खुद महात्मा गांधी जी ने देखी थी. उन्होंने कहा था कि अपनी जिंदगी में एक फिल्म देखी और वो फिल्म यही राम राज्य थी.
ADVERTISEMENT