बीवी की हत्या, साली से रेप और बच्चे... साइको किलर ने अपनों के साथ की हैवानियत

rime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

crimetak

crimetak

30 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 30 2023 4:00 PM)

follow google news

crime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. दो महीने पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इसके बाद वह अपनी नाबालिग साली को घर ले आया और कथित तौर पर उससे भी शादी कर ली. इस दौरान उसने उसके साथ क्रूरता की हदें भी पार कर दीं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि 27 जुलाई को सूचना मिली कि प्रतापपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नाले में दबा दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जांच के दौरान अहम सुराग मिले। इसके बाद आरोपी को आनंदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया.

साल 2019 में पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई थी

पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या कर शव दफनाने की बात कबूल कर ली। उनके कहने पर शव को किच्छा-सिडकुल मार्ग के किनारे से हटाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी के भाई से अवैध संबंध हैं. साल 2019 में पत्नी ने उनके खिलाफ मारपीट और रेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद वह तीन महीने तक जेल में भी रहे. इसी बात को लेकर दो माह पहले रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नाले में दफना दिया.

पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

बता दें कि संतोष की पहली पत्नी रंभा की 10 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब पुलिस उसकी मौत को कठघरे में खड़ा कर रही है। एसएसपी ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी. उनकी पत्नी यूपी की रहने वाली थीं. उनके तीन बच्चे थे.

आरोपी ने पहले बच्चे को बेचा, बच्ची को मार डाला!

आरोपी ने पहले बच्चे को बेच दिया था। इतना ही नहीं उसने दूसरी लड़की की हत्या कर दी थी. हालांकि आरोपी का कहना है कि दूसरी बच्ची मृत पैदा हुई थी. इसके बाद जब पत्नी तीसरी बार गर्भवती हुई तो उसकी देखभाल के लिए संतोष अपनी भाभी को घर ले आया था।

  भाभी के साथ संबंध

इस मामले में भी एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वे उसे वापस ले गए। इसके बाद दो महीने पहले आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंचा और नाबालिग साली को घर ले आया।

कथित तौर पर उससे शादी भी कर ली. इन दो महीनों में उसने नाबालिग से ज्यादती की। उसके नाखून उखाड़ दिए, गुप्तांगों पर हमला किया।

एसएसपी का कहना है कि आरोपी मनोरोगी है। जिस तरह से उसने दूसरी पत्नी की हत्या की, उससे लगता है कि उसने पहली पत्नी की भी हत्या कर दी.

    follow google newsfollow whatsapp