ऑनलाइन iPhone खरीदा, पैसे नहीं थे तो डिलीवरी बॉय का मर्डर किया फिर लाश जला दी

IPhone Murder : महंगे आईफोन की चाहत में 20 साल का एक लड़का कातिल बन गया.

Hemantha Dutta

Hemantha Dutta

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

IPhone Murder : महंगे आईफोन की चाहत में 20 साल का एक लड़का कातिल बन गया. उसने कत्ल का ऐसा तरीका अपनाया कि बड़े से बड़ा क्रिमिनल भी फेल हो जाए. उसने ऑनलाइन आईफोन मंगाया. कैश ऑन डिलीवरी. पर उसके पास उतने पैसे नहीं थे. अब उसे बिना पैसे दिए फोन पाना था. पर कैसे. ये सोचते हुए ही उसने डिलीवरी बॉय के घर आने का इंतजार किया और फिर उसे बातों में उलझाकर मार डाला. पहले चाकू से कत्ल किया और फिर उसकी बॉडी को 4 दिनों तक घर में ही रखा. इसके बाद मौका देखकर तड़के उसकी लाश को स्कूटी पर बोरे में बांधकर रेलवे ट्रैक के पास ले गया और फिर आग लगाकर जला दिया.

CCTV में दिखा 11 फरवरी की तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर स्कूटी पर लाश ले जाते हुए

ये सनसनीखेज घटना कर्नाटक के हासन इलाके की है. 7 फरवरी की ये घटना है और 11 फरवरी को लाश को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया था. मरने वाले डिलीवरी बॉय की पहचान हेमंत नाइक के रूप में हुई. वो 23 साल का था. वहीं कातिल का नाम हेमंत दत्ता है. अजीब इत्तेफाक रहा कि कातिल और मरने वाला दोनों का पहला नाम हेमंत ही है. पुलिस ने आरोपी हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है. ये भी पहले ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय ही था.

हेमंत नाइक: जिसका कत्ल हुआ

हाल में ही हेमंत दत्ता ने एक ईकॉमर्स कंपनी से 46 हजार रुपये का सेकेंड हैंड आईफोन ऑर्डर किया था. जिस दिन उसकी डिलीवरी होनी थी उस दिन हेमंत दत्ता पैसों का इंतजाम नहीं कर सका. डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक जब फोन बॉक्स लेकर आ गया तब उसने घर के अंदर इंतजार करने के लिए कहा और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. मरने के बाद उसकी लाश को कहीं नहीं फेंक पाया था तो 4 दिनों तक घर में ही रखा. इसके बाद केरोसिन तेल खरीदकर ले आया और 11 फरवीर की तड़के 5 बजे के करीब ही स्कूटी पर लाश लेकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा और लाश को जला दिया.

इधर, हेमंत नाइक के भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. मरने वाले के फोन की आखिरी लोकेशन की जांच की और रेलवे ट्रैक के पास से जब जली हुई लाश बरामद की तब सुराग मिला. असल में आखिरी लोकेशन और कॉल हेमंत दत्ता के फोन से हुई थी. उसी आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तब केस का खुलासा हो गया.

    follow google newsfollow whatsapp