दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या! गैंगवॉर या कुछ और?

murder in tihar jail. gangster murdered. police is investigating the case.

CrimeTak

04 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

दिल्ली से तनसीम हैदर, अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

तिहाड़ जेल फिर सुर्खियों में है. यहां जेल नंबर तीन में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई. तिहाड़ जेल के डीजीपी संदीप गोयल के मुताबिक, 4 अगस्त की सुबह इसकी हत्या की सूचना मिली. इस मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. गैंगस्टर अंकित गुर्जर 8 से ज्यादा हत्याओं में शामिल रहा था.

कौन है अंकित गुर्जर ?

अंकित बागपत का रहने वाला था. उसे आखिरी बार 5 अगस्त 2020 को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. उस पर सवा लाख रुपये का ईनाम था. उसके खिलाफ लूट, हत्या समेत कई मामला दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका के तहत भी कार्रवाई की थी. ये दिल्ली और वेस्टर्न यूपी का इनामी बदमाश था.

'जिसने मेरा विरोध किया वो मारा जाएगा'

बताया जाता है कि अंकित ने प्रधानी के चुनाव में निर्विरोध चुनाव जीतने के लिए अपने इलाके में पोस्टर लगवाए थे. इस पोस्टर में लिखा था कि जिसने उसका चुनाव में विरोध किया वो मारा जाएगा. अंकित ने 2019 में बागपत के खैला गांव के इलेक्शन में विनोद नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. क्योंकि विनोद उसके खिलाफ ग्राम प्रधान के चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रहा था. विनोद की हत्या के बाद उसने पूरे गांव में पोस्टर लगवा दिए थे. उस पोस्टर में लिखा था, निर्विरोध प्रधानी चाहिए. 

चौधरी गुर्जर गैंग बनाया था

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में अंकित ने रोहित चौधरी के साथ हाथ मिला लिया था और चौधरी गुर्जर गैंग बनाया था. इन दिनों ये गैंग साउथ दिल्ली में एक्टिव था. अंकित बागपत का रहना वाला है. आखिरी बार अंकित को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

    follow google newsfollow whatsapp