ग्रेटर नोएडा में ज़मीन के लिए रिश्तों का क़त्ल, बेटे ने बाप का सीना किया छलनी, माँ ने लिखाई FIR

MURDER, GR NOIDA, FATHER SON GUN, GREATER NOIDA, DADRI, POLICE INVESTIGATION, नोएडा में खून हो गया पानी, रिश्तों का क़त्ल, बाप का सीना छलनी, LATEST CRIME STORY, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK

CrimeTak

27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

ग्रेटर नोएडा में ख़ून हो गया पानी

LATEST CRIME NEWS: इंसान का इंसान से झगड़े की तीन ही वजह हैं, ज़र ज़मीन और जोरू। इन्हीं तीन चीजों को लेकर बात शुरू होती है और तब तक होती जब तक ज़िंदगी ख़त्म नहीं हो जाती।

ज़मीन की ख़ातिर खून कब पानी हो जाता है, पता ही नहीं चलता, और देखते ही देखते रिश्ते में ऐसी आग लगती है कि प्राण हवा हो जाते हैं और फिर रह जाता है चारो तरफ अफ़सोसनाक सन्नाटा।

ऐसा ही एक क़िस्सा सामने आया है गौतमबुद्ध नगर ज़िले के ग्रेटर नोएडा से। जहां एक ज़मीन पहले तो बाप और बेटे के रिश्ते को खा गई और बाद में बाप तो जान से गया और बेटा हमेशा हमेशा के लिए उससे दूर हो गया। और पीछे रह गई एक मजबूर बेबस और बदकिस्मत औरत। जिसकी मांग का सिंदूर तो उजड़ा ही कोख भी उजड़ गई।

बेटे ने किया बाप का सीना छलनी?

GREATER NOIDA MURDER STORY: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी इलाक़े में एक गांव है पल्ला। इसी पल्ला गांव के रहने वाले एक किसान बिपतराम पर उस वक़्त विपत्ति आ गई जब उसके ही खून यानी उसकी ही औलाद ने एक ज़मीन के टुकड़े के लिए ज़िंदगी देने वाले अपने पिता की ज़िंदगी छीन ली। लेकिन क़िस्मत का सितम देखिये कि उस लड़के की मां ने खुद ही पुलिस के पास जाकर अपने बेटे के माथे पर क़ातिल की कालिख पोत दी।

पुलिस में लिखी शिकायत के मुताबिक बिपतराम का ज़मीन को लेकर अपने बेटे के साथ झगड़ा चल रहा था। और अक्सर दोनों के बीच ज़मीन के मालिकाना हक़ को लेकर बात होती थी और फिर बढ़कर झगड़े तक पहुँच जाती थी।

पुलिस में लिखी FIR के मुताबिक बिपतराम स्कूटी पर सवार होकर अपने खेत की तरफ गए थे। लेकिन चिटहरा गांव के नज़दीक नहर के पास किसी अनजान शख़्स ने गोली मार दी। बिपतराम की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी।

माँ ने पुलिस को बताया बाप बेटे का सच

MURDER NEWS IN HINDI: पुलिस इससे पहले नहर पर गोली मारकर की गई हत्या के सिलसिले में क़ातिल का सुराग ढूंढ़कर उस तक पहुँचने की कोशिश कर पाती तब तक मरने वाले बिपतराम की पत्नी ही थाने पहुँच गई और उसने अपने बड़े बेटे लोकेश के ख़िलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

महिला ने अपनी तहरीर में लिखा कि लोकेश का बिपतिराम के साथ अक्सर ज़मीन को लेकर झगड़ा होता था। और कई बार दोनों बाप बेटों के बीच बात मरने मारने तक पहुँच गई थी। बाप बेटों के बीच ज़मीन का ये झगड़ा घर की दहलीज लांघकर कबका गांव की पंचायत तक पहुँच चुका था। लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। कुछ रोज पहले ही लोकेश अपने पिता को धमकी देकर गया था।

बिपतराम की पत्नी की तहरीर में ये भी लिखा था कि जब उनका पति बिपतराम स्कूटी से घर से निकला तो कुछ देर बाद ही उनका लड़का सेंट्रो कार से तेज़ी से बिपतराम के पीछे गया। इसलिए गोली मारकर हत्या करने का अंदेशा लोकेश पर ही है।

बहरहाल पुलिस ने रिश्तों के क़त्ल की इस शिकायत को दर्ज करके जांच करने के लिए दो टीमें बना दी हैं। हालांकि नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी पुलिस अभी तक लोकेश को नहीं पकड़ सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्दी ही वो इस केस को सुलझा लेगी।

    follow google newsfollow whatsapp