Mumbai Murder Case: नवी मुंबई (Mumbai) के पनवेल इलाके में कत्ल (Murder) का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कामोठे सेक्टर 4 में दो युवकों ने 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर (Stabbing) हत्या (Murder) कर दी। मृतक युवक का नाम विशाल राजकुमार मौर्या था। हत्या का आरोप रविन्द्र अटवाल उर्फ हरियाणवी नाम के शख्स पर लगा है। आरोपी ने चाकू से हमला कर विशाल को मार डाला।
Mumbai Crime: WiFi का पासवर्ड नहीं दिया तो नाबालिग को चाकू से गोद डाला, दो गिरफ्तार
Mumbai Murder: पनवेल इलाके में कत्ल का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, कामोठे सेक्टर 4 में दो युवकों ने 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
02 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
गौरतलब है कि विशाल शुक्रवार रात करीब 11 बजे कामोठे सेक्टर चार के पास एक पान टपरी पर गया था। यहां पर आरोपी युवक रविंद्र ने मृतक से हॉटस्पॉट का पासवर्ड मांगा लेकिन विशाल ने पासवर्ड देने से इनकार कर दिया। इस बात पर आरोपी इस कदर तैश में आ गया कि उसने विशाल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
देखते ही देखते दोनों की कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोपी रविंद्र के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था दोनों ने मिलकर विशाल की पिटाई शुरु कर दी। मारपीट के दौरान ही रविंद्र हरियाणवी ने जेब में रखा चाकू निकाल लिया और विशाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। विशाल को सीने और पीठ में चाकू मारे गए।
इस हमले में विशाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपी विशाल को मौका ए वारदात पर तड़पता छोड़ कर मौके से फरार हो गए। चाकू लगने के बावजूद विशाल ने उठकर चलने की कोशिश की लेकिन वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। विशाल की हालत देखकर कुछ राहगीर उसे अस्पताल लेकर गए जहां विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सरेआम हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस की दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के बाद आरोपी रविंद्र हरियाणवी और उसके दोस्त संतोष बाल्मीकि को भी गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या में हरियाणवी के दोस्त संतोष वाल्मीकि ने उसका साथ दिया था इसलिए पुलिस ने उसे भी दोषी माना है। पूछताछ में रविंद्र हरियाणवी ने खुलासा किया कि विशाल से उसका झगड़ा मोबाइल हॉटस्पॉट को लेकर हुआ था।
ADVERTISEMENT