निकाह के लिए अपनाया था इस्लाम, फिर विजय ने 14 साल बाद हथौड़े से मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Mumbai News: मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके के अंबेडकर नगर से हत्या का मामला सामने आया है.

Crime News

Crime News

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 9:40 AM)

follow google news

Mumbai News: मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके के अंबेडकर नगर से हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह घरेलू विवाद है. पुलिस ने मृतका के पति विजय उर्फ समीर कमलनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले हिंदू था और उसने जरीन नाम की मुस्लिम लड़की से शादी कर इस्लाम अपना लिया था. दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी और उनका एक बेटा भी था जो साथ रहता था.

पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. जिसके चलते वह अपनी पत्नी से अलग भिवंडी इलाके में रह रहा था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर की दोपहर विजय उर्फ समीर कमलनाथ मिश्रा अपनी पत्नी की हत्या करने की नियत से हाथ में हथौड़ा लेकर उसकी मां के घर पहुंचा. घर में घुसते ही उसने पत्नी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और जरीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मृतक की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी घायल हो गयी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी जरीन के सिर पर हथौड़े से हमला किया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं आरोपी विजय उर्फ समीर ने कुछ सेल की बैटरियों को जोड़कर उनमें टेप लगा दिया और उसमें तार लगाकर नकली बम बना लिया और उसे बचाने आए लोगों को भी डरा दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp