सुशांत राजपूत केस: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने किया हाईकोर्ट का रुख, सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को उच्च न्यायालय में चुनौती

Sushant Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच के सिलसिले में सीबीआई की ओर से अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ को चुनौती दी है।

जांच जारी

जांच जारी

15 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 15 2023 8:35 PM)

follow google news

Mumbai Sushant Rajput: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच के सिलसिले में सीबीआई की ओर से अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ को चुनौती देने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, और उनके पिता ने उस वर्ष जुलाई में अभिनेता की महिला मित्र चक्रवर्ती और उसके रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

‘लुकआउट सर्कुलर’ को चुनौती

अपनी याचिका में चक्रवर्ती ने सर्कुलर को रद्द करने का अनुरोध किया है। अभिनेत्री ने एक अलग अर्जी में सर्कुलर को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आग्रह किया क्योंकि उन्हें एक पेशेवर कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा करनी है। उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ को बताया कि सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने और ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी होने के लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज तक कोई अन्य प्रगति नहीं हुई है।  

अगली सुनवाई की तिथि 20 दिसंबर 

चंद्रचूड़ ने कहा कि सीबीआई ने चक्रवर्ती को न तो कभी समन जारी किया और न ही आरोपपत्र दाखिल किया है। पीठ ने यह जानना चाहा कि क्या चक्रवर्ती ने पहले विदेश यात्रा की थी। इस पर चंद्रचूड़ ने कहा कि मादक पदार्थ से जुड़े मामले में जमानत हासिल करने के बाद चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत से विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई थी, लेकिन सीबीआई के ‘लुकआउट सर्कुलर’ के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं। इसके बाद पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 20 दिसंबर तय की।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp