Mumbai : वॉट्सऐप-फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को देते थे इंडिया की सीक्रेट डिटेल, 1 अरेस्ट

Mumbai News : महाराष्ट्र पुलिस के ATS ने बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचना देने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Crime : सांकेतिक फोटो

Crime : सांकेतिक फोटो

13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 10:00 PM)

follow google news

Mumbai PTI News : महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को कथित तौर पर गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, एटीएस की मुंबई इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पैसे के लिए ‘भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों’ के बारे में संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी ने अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 के दौरान व्हाट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी आकाओं से बातचीत की और उनसे ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से धन प्राप्त किया। एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp