मुंबई: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता

होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 9:05 AM)

follow google news

Mumbai Latest News: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तैरने के लिए संघर्ष करने लगे।’’

उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य सुरक्षित हैं जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है।’’

उन्होंने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया।

    follow google newsfollow whatsapp