Tv Actor Nitesh Pandey Died: टीवी इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) ने सबको अलविदा कह दिया है. फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से उनकी मौत हो गई. मुंबई (Mumbai) के पास इगतपुरी में नितेश ने आखिरी सांस ली. नितेश पांडे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (TV News) में एक बड़ा नाम हैं, हमेशा मुस्कुराने वाला चेहरा, जो पिछले 25 सालों से इंडियन टेलीविजन का पॉपुलर फेस थे. उनके फैंस ने नम आखों से एक्टर को अंतिम विदाई दी है.
अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत, 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस थे
Mumbai News: टीवी के जाने माने एक्टर नितेश पांडे की 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत.
ADVERTISEMENT
Social Media
24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 2:50 PM)
ADVERTISEMENT
कई फिल्मों में किया था काम
1990 में नितेश ने अपना करियर थियेटर से शुरू किया था. वो कई हिंदी फिल्मों में और टीवी शोज में दिखे थे. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh khan) के साथ काम किया था. फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग2 (Dabbang 2), बाजी, मेरे यार की शादी, मदारी जैसी फिल्मों में काम किया है. नितेश ने टीवी शोज में भी काम किया है. नितेश अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था जिसका नाम Dream Castle Productions था, जहां पर वो रेडियो शोज बनाते थे.
दो बार की थी नितेश ने शादी
नितेश ने 1998 में अश्विनी कालसेकर से शादी की थी लोकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. फिर एक्टर ने एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की, नितेश का एक बेटा भी है.
ADVERTISEMENT