पूनम पांडे की मौत वाले ड्रामे पर दिल्ली पुलिस ने ली चुटकी, ट्विट में लिखा 'स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे'

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे की फर्जी मौत के बीच दिया सुरक्षा संदेश, लिखा- तुम स्पेशल केस नहीं, जो दोबारा जिंदा हो जाओगे।

जांच जारी

जांच जारी

04 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 4 2024 7:35 PM)

follow google news

Delhi Poonam Pandey: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की नकली मौत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहस छिड़ी है। पूनम नें ठीक किया या गलत किया। कार्यवाई होनी चाहिए या नही होनी चाहिए। इन बहस के बीच दिल्ली पुलिस के एक ट्विट ने सबको चौंका दिया। दिल्ली पुलिस ने बगैर पूनम पांडे का नाम लिए ट्विट कर लोगों को संदेश दिया। ये मैसेज सीट बेल्ट और सेफ ड्राइविंग के लिए दिया गया है।  

दिल्ली पुलिस की पोस्ट में लिखा है:

दिल्ली पुलिस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी बात हो रही है। इस पोस्ट में लिखा है तुम हाँ तुम! अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो! 

गौरतलब है कि बीती 2 फरवरी को पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर फैला दी थी। ये खबर फैलते ही लोगों ने शोक संदेश भेजना शुरु कर दिया था। एक रोज बाद ही पूनम पांडे ने खुद की मौत का खंडन किया और कहा कि वो जिंदा हैं। पूनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने जिंदा होने की बात लोगों को बताई।  

पूनम के इस ड्रामे के बाद पूनम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट की है। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेफ ड्राइविंग की गुजारिश की गई है।  सोशल मीडिया पर पूनम पांडे और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया जा रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp