Mumbai news : दादर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से जाने माने मनोचिकित्सक Dr सचिन पाटकर की मौत

Mumbai fire psychiatrist Dr Sachin Patkar died : मुंबई के दादर आग में मनोचिकित्सक की मौत

दम घुटने से जाने माने मनोचिकित्सक Dr सचिन पाटकर की मौत

दम घुटने से जाने माने मनोचिकित्सक Dr सचिन पाटकर की मौत

24 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:55 PM)

follow google news

Mumbai Dadar fire news : मुंबई में दादर की हिंदू कॉलोनी में ग्राउंड-प्लस-15 मंजिला रेनट्री बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर किराए के फ्लैट में शनिवार सुबह 8.30 बजे आग लगने से 56 वर्षीय मनोचिकित्सक की मौत हो गई। मृतक डॉ. सचिन पाटकर (Dr Sachin Patkar) को सायन अस्पताल में मृत लाया गया था। हालाँकि, अग्निशमन विभाग के अधिकारी कारण के बारे में अनिश्चित थे और उन्होंने कहा है कि केवल विस्तृत जांच से ही आग लगने का कारण पता चलेगा, जो फ्लैट के हॉल में लगी थी।

56-year-old psychiatrist Dr Sachin Patkar death

56-year-old psychiatrist Dr Sachin Patkar died : PTI की रिपोर्ट के अनुसार: मुंबई के दादर इलाके में शनिवार सुबह 15 मंजिला एक इमारत में आग लग जाने के बाद दम घुटने से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंदू कॉलेनी स्थित रेनट्री इमारत की 13वीं मंजिल पर फ्लैट संख्या 1302 में लगी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में घरेलू सामान रखे हुए थे और उसमें ताला लगा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में रहने वाले सचिन पाटकर नामक बुजुर्ग व्यक्ति धुएं के कारण बेहोश हो गये।

उन्होंने बताया कि पाटकर को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और अन्य अग्निशमन उपकरणों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।

 

    follow google newsfollow whatsapp